Re. No. MP-47–0010301

मप्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दी राहत, एक मई से मिलेगा 55% महंगाई भत्ता

मप्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दी राहत, एक मई से मिलेगा 55% महंगाई भत्ता

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने महंगाई के बढ़ते असर को देखते हुए राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के निर्णय के बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर 1 मई 2025 से 55% महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर दी है। इसका लाभ सातवें और छठवें वेतनमान के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 1 जुलाई 2024 से 53% और 1 जनवरी 2025 से 55% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसका भुगतान जून 2025 से शुरू होगा, जबकि एरियर की राशि को 5 किस्तों में जून से अक्टूबर 2025 तक दिया जाएगा।

पेंशनर्स को भी मिलेगा फायदा

सातवें वेतनमान के तहत पेंशनर्स को 1 मार्च 2025 से 53% और छठवें वेतनमान वाले पेंशनर्स को 246% महंगाई राहत मिलेगी। जनवरी 2025 से यह बढ़कर क्रमशः 55% और 252% हो जाएगी।

छठवें वेतनमान वाले कर्मचारियों के लिए भी खुशखबरी

छठवें वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को जनवरी 2024 से 239% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, जो अब 1 जुलाई 2024 से 246% और 1 जनवरी 2025 से 252% हो जाएगा।

डीए में हुई अब तक की बढ़ोतरी पर नजर

तारीख वृद्धि (%) डीए (%)
21 मार्च 2022 11% 20% से 31%
22 अगस्त 2022 3% 31% से 34%
27 जनवरी 2023 4% 34% से 38%
19 जुलाई 2023 4% 38% से 42%
14 मार्च 2024 4% 42% से 46%
28 अक्टूबर 2024 4% 46% से 50%
27 अप्रैल 2025 5% 50% से 55%

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हाल ही में की गई घोषणा को सरकार ने समयबद्ध ढंग से लागू कर कर्मचारियों को राहत पहुंचाने की दिशा में अहम कदम उठाया है।


Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!