Re. No. MP-47–0010301

भीषण सड़क हादसा, बोलेरो पलटने से सात बाराती घायल

 भीषण सड़क हादसा, बोलेरो पलटने से सात बाराती घायल

मैहर (सतना)। नेशनल हाईवे-30 पर शुक्रवार सुबह एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार सात बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मैहर थाना क्षेत्र के अमरा नाला के पास की है। सूचना मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

रीवा से लौट रही थी बारात

जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के ग्राम लाहोली से पाठक परिवार की बारात मैहर के अमदरा गांव गई थी। विवाह समारोह के बाद शुक्रवार सुबह बारात रीवा लौट रही थी, तभी बोलेरो (क्रमांक MP 17 CC 0399) तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराकर दो से तीन बार पलट गई।

चालक को झपकी आने की आशंका

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। आशंका है कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी, जिससे नियंत्रण खो बैठा और वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घायल बारातियों की पहचान

घटना में घायल बारातियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • चन्द्र प्रताप सिंह (56) – वाहन चालक
  • दिव्यांशी पांडे (10)
  • रुचि पांडे (23)
  • शरद द्विवेदी (19)
  • अभिषेक पांडे (20)
  • प्रीति शर्मा (26)
  • ज्योति द्विवेदी (28)

रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मैहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!