रीवा: युवक की हत्या कर बनाया वीडियो, तीन आरोपी गिरफ्तार
रीवा, मध्यप्रदेश। गढ़ थाना पुलिस ने 7 मई को हुए हत्या कांड में बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसका वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
गिरफ्तार आरोपी
- रजनीश उर्फ भोले मिश्रा (25), निवासी – पिपरहा
- आदर्श उर्फ गोलू मिश्रा (23), निवासी – पिपरहा
- शिवराज उर्फ राजकुमार उर्फ बोक्का केवट (19), निवासी – ग्राम दुलहरा
पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, और वारदात के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं।
वीडियो बनाकर भेजा परिजनों को, गला रेतने की हैवानियत
मृतक की पहचान अभिषेक त्रिपाठी (निवासी पिपरहा) के रूप में हुई है। आरोपियों ने हत्या के बाद चाकू से गला रेतते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया और परिजनों को भेज दिया। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की।
लेनदेन का विवाद बना हत्या का कारण
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पैसों के लेनदेन को हत्या का कारण बताया है। मृतक और आरोपियों के बीच लंबे समय से आर्थिक लेनदेन को लेकर विवाद था, जो अंततः हत्या में बदल गया।
तकनीकी सहायता से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस, गुप्त सूचना और स्थानीय मुखबिरों की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहले दो आरोपियों की भूमिका सामने आई थी, लेकिन जांच के दौरान तीसरे आरोपी की संलिप्तता भी स्पष्ट हुई।
कड़ी कार्रवाई का भरोसा
एएसपी विवेक लाल ने कहा,
“यह एक गंभीर अपराध है, जिसमें आरोपियों ने कानून को हाथ में लेकर नृशंसता की सभी हदें पार कर दीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है और आगे की विवेचना में और भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”
इलाके में डर और गश्त तेज
पुलिस ने घटना के बाद से ही पिपरहा और आसपास के गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। गश्त बढ़ा दी गई है और गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी सतत निगरानी कर रहे हैं।








