सिंगरौली: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सिंगरौली (सरई)। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़ई गांव में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। भरसेड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय धर्मराज यादव की बाइक की ट्रैक्टर से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक तरफ की पसलियां पूरी तरह टूट गईं
निवास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि युवक धर्मराज यादव दोपहर लगभग 1 बजे अपने गांव भरसेड़ी से सरई की ओर जा रहा था। इसी दौरान गड़ई गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मराज की एक तरफ की सभी पसलियां टूट गईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर ग्रामीणों का विरोध, ड्राइवर फरार
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है।
पुलिस ने दिया जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि फरार आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक धर्मराज के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।








