Re. No. MP-47–0010301

सीधी: टिकरी मार्ग पर फिर भीषण हादसा, बाइक और हाईवा में टक्कर के बाद हुआ ब्लास्ट, दोनों वाहन जलकर खाक

सीधी: टिकरी मार्ग पर फिर भीषण हादसा, बाइक और हाईवा में टक्कर के बाद हुआ ब्लास्ट, दोनों वाहन जलकर खाक

सीधी। जिले में टिकरी-सीधी मार्ग एक बार फिर हादसे की वजह बना है। शनिवार को इस मार्ग पर एक बाइक और हाईवा की जोरदार भिड़ंत के बाद बाइक में ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते दोनों वाहन आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

हाईवा रेत लेने जा रहा था, सामने से आ रही बाइक से टक्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवा (क्रमांक MP 17HK 4528) सीधी की ओर से रेत लेने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में अचानक ब्लास्ट हो गया और फिर दोनों वाहनों में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

घायलों को तत्काल पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

टिकरी-सीधी मार्ग बनता जा रहा ‘हादसों का हाइवे’

गौरतलब है कि टिकरी-सीधी मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। एक दिन पहले ही इसी मार्ग पर एक बल्कर वाहन पलट गया था। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे इस मार्ग को सुरक्षित बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।


Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!