17 मई को सीधी आएंगे मंत्री प्रहलाद पटेल, पंच-सरपंच सम्मेलन में होंगे शामिल, जल संरक्षण को लेकर करेंगे पूजन
सीधी। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल 17 मई 2025 (शनिवार) को सीधी जिले के दौरे पर रहेंगे। इस अवसर पर वे जिले के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद करेंगे तथा जल संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
अपर कलेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंत्री श्री पटेल दोपहर 12 बजे सीधी जिला मुख्यालय स्थित अटल ऑडिटोरियम में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन में वे प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं, पंचायती राज व्यवस्था के सशक्तिकरण और स्थानीय शासन की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। साथ ही वे पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं एवं सुझावों को भी सुनेंगे।
इसके पश्चात श्री पटेल जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिले की चार प्रमुख नदियों के उद्गम स्थलों पर पूजन-अर्चन कर जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देंगे। उनका यह दौरा जन-जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।
मंत्री श्री पटेल का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
- दोपहर 02:20 बजे ग्राम पंचायत रामगढ़ में हिरन नदी के उद्गम स्थल पर पूजन
- दोपहर 03:00 बजे ग्राम पंचायत बहेरा पूर्व में बिसैंधा नदी के उद्गम स्थल पर पूजन
- सायं 04:00 बजे ग्राम पंचायत नेबूहा में सुखा नदी के उद्गम स्थल पर पूजन
- सायं 04:40 बजे ग्राम पंचायत कठौली में तेन्दुन नदी के उद्गम स्थल पर पूजन
इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। मंत्री श्री पटेल के दौरे से जिले में ग्रामीण विकास तथा जल संरक्षण के कार्यों को नई गति मिलने की उम्मीद है।








