Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news;सेमरिया सरपंच ने विधायक रीती पाठक का जताया आभार

सेमरिया सरपंच ने विधायक रीती पाठक का जताया आभार

सीधी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सीधी आगमन पर सेमरिया क्षेत्र को बड़ी सौगातें मिली हैं, जिससे क्षेत्र में हर्ष की लहर है। इन विकास कार्यों को लेकर सेमरिया सरपंच सुरेश पाण्डेय ददन ने सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक के प्रति आभार जताया है।

नगर पंचायत, उप तहसील और बाईपास की मिली सौगात
सरपंच सुरेश पाण्डेय ने बताया कि सेमरिया को नगर पंचायत का दर्जा, उप तहसील की स्थापना तथा बाईपास निर्माण की मांग वह लंबे समय से जनता के हित में कर रहे थे। इन वर्षों पुरानी मांगों को अब स्वीकृति मिलना क्षेत्रवासियों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि यह सब संभव हो सका है विधायक रीती पाठक की दृढ़ इच्छाशक्ति और सतत प्रयासों के चलते।

जनता ने भी जताया आभार
सेमरिया क्षेत्र की जनता ने भी इस विकास कार्य के लिए खुशी जाहिर करते हुए विधायक रीती पाठक एवं सरपंच सुरेश पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि इन घोषणाओं से सेमरिया के विकास को गति मिलेगी और आमजन को अनेक सुविधाएं मिलेंगी।

भविष्य में और विकास की उम्मीद
सरपंच ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में विधायक के सहयोग से क्षेत्र को और भी विकास कार्यों की सौगात मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधायक रीती पाठक का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह निर्णय सेमरिया के भविष्य को नई दिशा देगा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!