सीधी में अपराध समीक्षा बैठक: डीआईजी रीवा ने दिए सख्त निर्देश, महिला-बाल अपराधों पर विशेष जोर
सीधी, 21 मई 2025।
रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्री राजेश सिंह ने मंगलवार को सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के साथ अपराध समीक्षा बैठक ली। यह बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी), थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक में जनवरी से अब तक की अपराध स्थिति की त्रिवर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की गई और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।
प्रमुख निर्देश और प्राथमिकताएं:
???? थाना और चौकी परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
???? लापता नाबालिग बच्चों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र दस्तयाब कर परिजनों को सौंपने की हिदायत।
???? महिला एवं बाल अपराधों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश — मामलों को गंभीरता से लें और समयबद्ध विवेचना करें।
???? सीसीटीएनएस, ई-रक्षा ऐप और आईसीजेएस का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया।
???? स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली तेज़ करने के निर्देश।
???? पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने और सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने की बात कही गई।
???? फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और आवश्यकता अनुसार इनाम राशि बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने की सलाह।
???? गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, बलात्कार की विवेचना में तेजी और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर जोर।
???? असामाजिक व आपराधिक तत्वों की निगरानी, जमानत पर छूटे आरोपियों पर सतत नजर रखने के निर्देश।
???? मर्ग प्रकरणों का शीघ्र निराकरण और एफएसएल रिपोर्ट में देरी होने पर वरिष्ठ स्तर से पत्राचार।
???? अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को और सख्ती से चलाने की बात कही गई।
प्रशंसा और प्रोत्साहन
डीआईजी श्री राजेश सिंह ने सीधी पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाइयों पर संतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को इसी तरह मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव, डीएसपी मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, एसडीओपी कुसमी सुश्री रोशनी ठाकुर, एसडीओपी चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी, रक्षित निरीक्षक श्री वीरेंद्र कुमरे समेत समस्त थाना/चौकी प्रभारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।








