सीधी पुलिस का नशा विरोधी अभियान जारी, बहरी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 1.75 लाख रुपए का मशरूका जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
सीधी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए करीब 1 लाख 75 हजार रुपए मूल्य की 32.12 ग्राम स्मैक/हेरोइन, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में की गई।
घटना का विवरण:
दिनांक 22 मई 2025 को थाना प्रभारी बहरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम डढ़िया का दिलीप उर्फ डीडी दीक्षित एक अन्य व्यक्ति के साथ काले रंग की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से स्मैक लेकर हनुमना की ओर से अपने गांव लौट रहा है।
सूचना की पुष्टि के बाद सहायक उपनिरीक्षक जय नारायण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम डढिया गुधली तिलई तिराहा पर घेराबंदी की। कुछ देर में अमिलिया की ओर से आती मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली गई। वाहन चालक विधि प्रतिकूल बालक था और पीछे बैठा युवक दिलीप दीक्षित पिता स्व. दयानंद दीक्षित (उम्र 26 वर्ष) ग्राम डढ़िया थाना बहरी का निवासी निकला।
तलाशी के दौरान दिलीप दीक्षित के पास से छह पैकेट में 32.12 ग्राम स्मैक, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹35,000) तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत ₹50,000) बरामद की गई। जब्त कुल सामग्री की बाजार कीमत लगभग ₹1.75 लाख आँकी गई है।
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 21, 22 के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है और वैधानिक कार्रवाई जारी है।
टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में निरीक्षक राकेश बैस, सहायक उप निरीक्षक जय नारायण श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक अरविंद यादव, रामसुंदर साकेत, आरक्षक राजकमल भुर्तिया, रजनीश द्विवेदी, अवधेश कुशवाहा एवं सायबर सेल से कृष्ण मुरारी द्विवेदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








