Re. No. MP-47–0010301

मझौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 3.39 लाख का मशरुका जब्त

मझौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 200 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 3.39 लाख का मशरुका जब्त

सीधी, 26 मई 2025 –
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में सीधी जिले की मझौली पुलिस ने नशे के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं एसडीओपी मझौली सुश्री रोशनी ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 200 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप बरामद की गई है। बरामद मशरुका की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 39 हजार रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मझौली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम चुवाही स्थित भीम ढाबा के पास संदिग्ध कार से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर एक ग्रे रंग की वैगनार कार को रोका। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे पीली प्लास्टिक बोरी में 110 शीशी सिरप मिली, जबकि आरोपी अर्जुन बैश की निशानदेही पर ग्राम ताला के पुल के नीचे से एक सफेद बोरी में 90 शीशी सिरप और बरामद हुई।

गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:

  1. रोहित गुप्ता (29), निवासी रजा मोहल्ला, धनपुरी, जिला शहडोल
  2. अर्जुन बैश (19), निवासी ग्राम ताला, मझौली, जिला सीधी
  3. प्रशांत नामदेव (21), निवासी मिश्रा कॉलोनी, कोतवाली, जिला सीधी

पुलिस ने प्रकरण में म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय द्वारा सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस सफलता में थाना प्रभारी दीपक बघेल, सउनि कमलेश त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक शंकरराज सिंह, आरक्षक धीरेन्द्र बागरी, सोनू बंसल, प्रभात सिंह और दीप नारायण सिंह की अहम भूमिका रही।

सीधी पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक और अहम कदम मानी जा रही है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!