पिपराही जंगल के नाले में मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या की आशंका
मऊगंज, 6 जून 2025
हनुमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिपराही जंगल में स्थित एक नाले से गुरुवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव को देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 4 बजे गांव के कुछ चरवाहे बकरियां चराने जंगल की ओर गए थे, जहां उन्हें तेज दुर्गंध का अहसास हुआ। जब वे नाले के पास पहुंचे तो बांस के पेड़ों के बीच एक सड़ा-गला शव फंसा मिला।

इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों ने पुलिस को दी। हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकडे पुलिस टीम के साथ शाम 5 बजे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी गई है ताकि लापता व्यक्ति की जानकारी मिल सके। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।








