प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, सीधी में शुरू हुए दो रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम
बी.कॉम इन रिटेल ऑपरेशन और बी.एससी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम शिक्षा-सत्र 2024-25 से प्रारंभ
सीधी, 6 जून 2025
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस – संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीधी में युवाओं को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शिक्षा सत्र 2024-25 से दो नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।
1. बी.कॉम इन रिटेल ऑपरेशन – AEDE प्रोग्राम के तहत:
उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार यह कोर्स Apprenticeship Embedded Degree Programme (AEDP) के अंतर्गत शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक अनुभव दिलाना है।
इस पाठ्यक्रम की मुख्य विशेषता यह है कि अंतिम वर्ष में विद्यार्थियों को 6 से 12 महीने की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी, जिसमें उन्हें न्यूनतम ₹8,000 मासिक स्टाइपेंड भी प्राप्त होगा। यह कोर्स न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करेगा, बल्कि छात्रों को इंडस्ट्री से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा।
2. बी.एससी. एग्रीकल्चर – कृषि आधारित समग्र ज्ञान:
प्रदेश की कृषि प्रधानता को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में बी.एससी. एग्रीकल्चर पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। यह चार वर्षीय डिग्री कोर्स है जिसमें छात्रों को कृषि के विभिन्न पहलुओं – आधुनिक तकनीक, बीज प्रबंधन, फसल सुरक्षा, विपणन, जल प्रबंधन आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स से न केवल छात्रों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि वे पारिवारिक खेती में भी तकनीकी सहयोग दे सकेंगे।
प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह एवं कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. प्रभाकर सिंह ने छात्रों से इन कोर्सों में प्रवेश लेने का आग्रह करते हुए कहा कि ये पाठ्यक्रम उन्हें भविष्य में आत्मनिर्भर और व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाएंगे।
इच्छुक छात्र महाविद्यालय में स्थापित प्रवेश हेल्प सेंटर में उपस्थित होकर इन पाठ्यक्रमों से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
— सीधी24 न्यूज़








