Re. No. MP-47–0010301

आज से पचमढ़ी से चलेगी सरकार

आज से पचमढ़ी से चलेगी सरकार: भाजपा के सांसद-विधायकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, अमित शाह करेंगे उद्घाटन

पचमढ़ी, 13 जून | विशेष संवाददाता

मध्यप्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी आज से तीन दिन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीतिक पाठशाला में बदल गया है। बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग का भव्य शुभारंभ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर बाद करेंगे। शिविर में मध्यप्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद भाग लेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीनों दिन लगातार मौजूद रहेंगे। यानी अगले तीन दिन सरकार का प्रशासनिक और राजनीतिक केंद्र पचमढ़ी रहेगा।


प्रशिक्षण में क्या होगा खास

  • 201 प्रतिभागी शिविर में शामिल होंगे।
  • सुबह 6 बजे से दिनभर चलेगा अनुशासित कार्यक्रम।
  • योग, प्रार्थना, व्याख्यान, सत्र और समूह चर्चा के साथ जन संवाद कौशल पर फोकस।
  • मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध, सत्रों के दौरान सभी मोबाइल साइलेंट मोड में जमा रहेंगे।

अमित शाह बताएंगे जनसंघ से भाजपा तक की यात्रा

13 जून की रात तक सभी नेता पचमढ़ी पहुंच गए। उद्घाटन सत्र में अमित शाह भाजपा की विचारधारा, संगठनात्मक विकास और कार्य संस्कृति की यात्रा पर बोलेंगे। उनके साथ मंच पर सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहेंगे।


पहले दिन होंगे चार अहम सत्र

  1. “हमारा विचार और पंचनिष्ठा” – डॉ. महेन्द्र सिंह व गोपाल भार्गव
  2. “भाजपा की कार्यपद्धति” – वीडी शर्मा, बंशीलाल गुर्जर
  3. “विकसित भारत की दिशा” – शिवराज सिंह चौहान
  4. “शताब्दी वर्ष योजना व पंच परिवर्तन” – स्वप्निल कुलकर्णी, भगवान दास सबनानी

सामाजिक समरसता और क्षेत्रीय रणनीति पर फोकस

  • SC-ST वर्गों की प्रभावशाली सीटों के लिए अलग-अलग सत्र।
  • अजय जामवाल, हितानंद शर्मा, राकेश सिंह जैसे नेताओं के मार्गदर्शन में विशिष्ट विषयों पर चर्चा।
  • टाइम मैनेजमेंट, पब्लिक डीलिंग, और मोबाइल शिष्टाचार जैसे व्यावहारिक मुद्दों पर भी होगी ट्रेनिंग।

पौधारोपण: “एक पेड़ माँ के नाम”

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया, सभी सांसद-विधायक “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इससे संगठनात्मक अनुशासन के साथ सामाजिक सहभागिता का संदेश भी दिया जाएगा।


मोबाइल शिष्टाचार से लेकर भाषण कौशल तक

अंतिम दिन का प्रमुख आकर्षण होगा –

  • वक्तव्य कौशल,
  • सोशल और मोबाइल शिष्टाचार,
  • सवाल-जवाब सत्र – जिसमें बीएल संतोष खुद नेताओं के जिज्ञासाओं का समाधान देंगे।

राजनीतिक संस्मरण और सांस्कृतिक संध्या

डिनर के बाद कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और डिप्टी सीएम पार्टी की मध्यप्रदेश में यात्रा और विकास की गाथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत करेंगे।


विशेष प्रदर्शनी भी लगेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 सालों के सुशासन और विकास कार्यों की एक विशेष प्रदर्शनी भी शिविर स्थल पर लगाई गई है। इसके जरिए पार्टी का वैचारिक और ऐतिहासिक सफर भी प्रदर्शित होगा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!