Re. No. MP-47–0010301

एक और हवाई हादसा: गौरीकुंड के जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 5 की मौत

एक और हवाई हादसा: गौरीकुंड के जंगलों में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 5 की मौत

उत्तराखंड | एक बार फिर केदारनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। रविवार सुबह गौरीकुंड से केदारनाथ जा रहा एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा गौरीकुंड के जंगलों में हुआ, जिसमें पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। गौरीकुंड से रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। हादसे की प्राथमिक वजह खराब मौसम मानी जा रही है।

✈️ आर्यन एविएशन कंपनी का था हेलिकॉप्टर

क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है। कंपनी चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर सेवा प्रदान करती है।

⚠️ 8 दिन पहले भी हुआ था एक और हादसा

गौरतलब है कि 7 जून को रुद्रप्रयाग में एक अन्य हेलिकॉप्टर को तकनीकी खराबी के चलते सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस हादसे में हेलिकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूट गया था और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही कि उस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

????️ घटनास्थल पर अफरा-तफरी, जांच जारी

हेलिकॉप्टर के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और जंगल में आग की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंची राहत टीम ने आग बुझाई और शवों को निकालने का काम शुरू किया। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

????️ श्रद्धालु दहशत में

इस हादसे के बाद केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। खराब मौसम और लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए हवाई यात्रा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।


Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!