Re. No. MP-47–0010301

भूपेश वैसे को भावभीनी विदाई, कप्तान सिंह ने संभाली कमान

कुसमी थाना प्रभारी में बदलाव: भूपेश वैसे को भावभीनी विदाई, कप्तान सिंह ने संभाली कमान
थोक में हुए तबादलों की कड़ी में कुशमी थाने में भी बड़ा फेरबदल

सीधी | 
सीधी जिले में पुलिस महकमे में हुए थोक तबादलों के बाद अब जिम्मेदारियां भी तेजी से बदली जा रही हैं। कुसमी थाना प्रभारी रहे भूपेश वैसे को गुरुवार को पुलिस परिवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भावभीनी विदाई दी। वहीं नए थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने विधिवत रूप से कुसमी थाने की कमान संभाल ली है।

विदाई में दिखा सम्मान और अपनापन

भूपेश वैसे को विदाई देने पहुंचे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुधीर गुप्ता, समाजसेवी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, रामेश्वर सिंह, दिनेश सिंह, दिनकर सिंह, संतोष गर्ग, संजय सिंह, अमित श्रीवास्तव, अश्विनी सिंह, छोटे पनिका, रमेश सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने उनके कर्तव्यनिष्ठ कार्यकाल की सराहना की।

विदाई समारोह में वक्ताओं ने कहा कि –

“भूपेश वैसे ने न केवल थाना संचालन को सुव्यवस्थित किया बल्कि क्षेत्र में जनसुनवाई, अपराध नियंत्रण और जनसंपर्क को भी नई दिशा दी।”

कप्तान सिंह की तैनाती से अपेक्षाएं

नए थाना प्रभारी कप्तान सिंह को इलाके में अनुशासनप्रिय और सजग अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनके आने से क्षेत्रवासियों में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई को लेकर उम्मीदें बढ़ गई हैं।

एसपी का तबादला आदेश बना बदलाव का कारण

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. रवींद्र वर्मा द्वारा जिलेभर में थोक स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे। इसी आदेश के तहत कई अनुभवी अधिकारियों और जवानों के पदस्थापन में बदलाव हुआ, जिसमें कुसमी थाने की बागडोर भी शामिल थी।

क्या कहते हैं लोग?

स्थानीय व्यापारी संतोष गर्ग कहते हैं,

“भूपेश वैसे जैसे अधिकारी क्षेत्र के लिए मिसाल हैं। अब कप्तान सिंह से भी हमें कड़ी कार्रवाई और जनहित के फैसले की अपेक्षा है।”

कुसमी थाना एक जिम्मेदार अधिकारी को विदा कर नए ऊर्जा से भरे प्रभारी का स्वागत कर रहा है। जनता को अब सुरक्षा, सेवा और सहयोग की नीतियों में मजबूती की उम्मीद है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!