Re. No. MP-47–0010301

पीएम श्री स्कूल चुरहट के मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

पीएम श्री स्कूल चुरहट के मेधावी विद्यार्थियों और शिक्षकों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
✍️ सीधी 

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चुरहट के विद्यार्थियों और शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा 2024–25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों ने जिले का नाम रौशन किया, जिसके लिए विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अंशुमन राज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 10 छात्र और 15 शिक्षक सम्मानित हुए।

उत्कृष्ट छात्र:

  • 12वीं विज्ञान वर्ग: अभिनव द्विवेदी व श्रृष्टी मिश्रा (प्रथम), प्रवेन्दु गुप्ता व राहुल साकेत (द्वितीय), वैभवी राय (100% जीवविज्ञान)
  • 12वीं मानविकी: नीतू प्रजापति (प्रथम), आरूषि सिंह (द्वितीय), आशीष साकेत (तृतीय)
  • 10वीं: अभिनव रंजन मिश्रा (प्रथम), पदुम महेश प्रजापति (द्वितीय), अंश पाण्डेय (तृतीय)

सम्मानित शिक्षक:

  • 12वीं के शिक्षक: सुधीर सरोज, रिचा, नमिता पाण्डेय, विद्युत कुमार, सतीश रहाटे
  • 10वीं के शिक्षक: राज प्रकाश यादव, हेमचंद्र, सुबोध तिवारी, आर. के. यादव, नमिता पाण्डेय, रूपेश चौधरी, रिचा, संदीप रैदास

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमवंशी ने छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने और नवाचार आधारित अध्ययन पर बल दिया। वहीं सीईओ श्री राज ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. के. त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संचालन और सफलता में अजीत पाण्डेय, मंगलेश्वर पटेल, विकास नामदेव और गोविन्द का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!