???? सीधी के कुसमी में अवैध रेत कारोबार पर छापा: गोपत नदी से चार ट्रैक्टर पकड़े, थाना प्रभारी की टीम की कार्यवाही जारी
✍️ सीधी | 8 जुलाई 2025
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोतरा गांव में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। कुसमी पुलिस ने गोपत नदी से रेत भरकर निकल रहे चार बिना नंबर के ट्रैक्टरों को मौके से जब्त किया है। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही थाना प्रभारी कप्तान सिंह के नेतृत्व में की गई।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने गोतरा गांव में छापामार कार्यवाही की। मौके पर चार ट्रैक्टर – ज्वाइन्डर, महेन्द्रा, स्वराज और आइसर ब्रांड के वाहन रेत परिवहन करते पकड़े गए। पुलिस ने ट्रैक्टरों को जब्त कर कुसमी थाने में खड़ा कर आगे की विधिसम्मत कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस कार्यवाही से क्षेत्र में सक्रिय रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह त्वरित कार्रवाई की गई है।
???? सूत्रों का कहना है कि इन वाहनों के मालिकों और रेत माफियाओं की पहचान की जा रही है। यदि अवैध खनन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, तो खनिज अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त धाराओं में कार्यवाही हो सकती है।
???? थाना प्रभारी बोले – अवैध रेत कारोबार पर लगेगी रोक
थाना प्रभारी कप्तान सिंह ने बताया कि,
“क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।”








