गुरु पूर्णिमा पर कुसमी कॉलेज में हुआ भव्य सम्मान समारोह, पूर्व बीईओ डी.पी. सिंह सहित अनेक शिक्षकों का हुआ सम्मान
????सीधी | कुसमी, 10 जुलाई 2025
दक्षिण वनांचल क्षेत्र कुसमी स्थित महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत के प्रेरणास्रोत रहे पूर्व बीईओ श्री डी.पी. सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नजर अली ने की। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कृष्ण भूषण मिश्रा, ऋषिकेश सोंधिया, डॉ. रमाकांत पटेल, डॉ. निवेदिता लखेरा एवं राजभान सिंह उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रयोगशाला प्रचारक तेज बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
???? गुरुजनों के प्रति श्रद्धा
कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर गुरु परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी बहुल इस अंचल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में गुरुजनों की भूमिका अनुकरणीय रही है।
???? सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी रहीं आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भक्ति गीत, नृत्य एवं गुरु वंदना की प्रस्तुतियाँ देकर समां बाँध दिया। कार्यक्रम का वातावरण श्रद्धा और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।
???? संस्कार और संस्कृति से जुड़ाव
डॉ. नजर अली ने कहा कि गुरु पूर्णिमा न केवल गुरु की वंदना का दिन है, बल्कि यह दिन हमारी संस्कृति और मूल्यों से जुड़ने का भी अवसर है। कुसमी जैसे दूरस्थ क्षेत्र में ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं।
अंत में अतिथियों एवं आमंत्रित शिक्षकों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
???? कार्यक्रम ने गुरु-शिष्य परंपरा को जीवंत कर दिया और आदिवासी अंचल में शिक्षा की अलख को नई ऊर्जा दी।








