कियोस्क बैंक संचालक लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी-मोटरसाइकल और मोबाइल बरामद
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट | सिंगरौली | Sidhi24 News | 17जुलाई 2025
सिंगरौली।
जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलगा रोड पर हुए कियोस्क बैंक संचालक से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के महज कुछ ही दिनों में सिंगरौली पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लगभग 2.4 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति बरामद की गई है।
???? घटना का विवरण
8 जुलाई 2025 की रात लगभग 9:15 बजे, फरियादी अमित कुमार शाह जो कि एक कियोस्क बैंक संचालक हैं, मलगा रोड से अपने घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और ₹2,60,800 नगद सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया।
????️♂️ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जांच
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में माड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा और बंधौरा चौकी प्रभारी बी.एल. बंसल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल सर्विलांस और स्थानीय सूचना तंत्र के सहारे दो आरोपियों को धर दबोचा।
???? गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
- गिरफ्तार आरोपी:
- नितीष कुमार शाह
- संजय कुमार साकेत
- बरामद माल:
- ₹1 लाख नकद
- मोटरसाइकल जिसकी कीमत लगभग ₹60,000
- 5 मोबाइल फोन, जिनकी कीमत ₹80,000 आंकी गई
????♂️ पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक पवन सिंह के साथ एसआईटी टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बंधौरा चौकी प्रभारी बी.एल. बंसल की सक्रियता और रणनीतिक कार्रवाई की जनता द्वारा विशेष सराहना की जा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बंसल की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
???? आगे की कार्रवाई
फिलहाल इस लूटकांड में शामिल तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्त में लिया जाएगा।
पूरे प्रकरण की कानूनी जांच प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और जल्द ही आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।








