???? सीधी-ब्यौहारी मार्ग 31 जुलाई तक पूर्णतः बंद, प्रशासन ने जारी किया वैकल्पिक मार्ग
भारी वर्षा से सड़क धंसी, दुर्घटना की आशंका; कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जारी किया आदेश
????️ सीधी | 18 जुलाई 2025 | SIDHI24 NEWS ब्यूरो
सीधी से ब्यौहारी को जोड़ने वाला राज्य राजमार्ग क्रमांक 24 अगले 15 दिनों तक पूरी तरह बंद रहेगा। ग्राम चमराडोल के पास बनास नदी के समीप लगातार बारिश के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन ने 18 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी है।
क्यों बंद किया गया मार्ग?
मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम, रीवा संभाग द्वारा कलेक्टर कार्यालय को सूचित किया गया कि चौनेज क्रमांक 54/400 पर स्थित सड़क का हिस्सा अत्यधिक वर्षा के चलते धंस चुका है। मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से स्थिति और बिगड़ गई है। संबंधित विभाग ने 17 जुलाई से मरम्मत कार्य प्रारंभ कर इसे आगामी 15 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था इस प्रकार की गई है:
- ब्यौहारी से सीधी → ब्यौहारी → बघवार → चुरहट → सीधी
- सीधी से ब्यौहारी → सीधी → चुरहट → बघवार → ब्यौहारी
- मझौली से ब्यौहारी → मझौली → चुवाही → सीधी → चुरहट → बघवार → ब्यौहारी
- ब्यौहारी से मझौली → ब्यौहारी → बघवार → चुरहट → सीधी → चुवाही → मझौली
उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा 115 सहपठित म.प्र. मोटरयान नियम, 1994 के नियम 215 के तहत यह आदेश जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
???? सुझाव: इस मार्ग से यात्रा करने वाले नागरिकों और वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।








