Re. No. MP-47–0010301

सीधी: कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य पदों के लिए साक्षात्कार 27 जुलाई को

सीधी: कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और भृत्य पदों के लिए साक्षात्कार 27 जुलाई को
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट | Sidhi24 News
18 जुलाई 2025 | सीधी

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), नई दिल्ली के लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत जिला न्यायालय सीधी में संविदा आधारित नियुक्तियों के लिए साक्षात्कार 27 जुलाई 2025 को आयोजित किए जाएंगे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार शिवहरे ने बताया कि इन पदों पर नियुक्ति एक वर्ष की संविदा पर की जाएगी। साक्षात्कार जिला न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में संपन्न होंगे।

???? साक्षात्कार कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

  • कार्यालय सहायक एवं रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एंट्री ऑपरेटर
    ???? 27 जुलाई 2025 | सुबह 08:00 बजे से
  • कार्यालय भृत्य (चपरासी)
    ???? 27 जुलाई 2025 | दोपहर 02:00 बजे से

साक्षात्कार प्रक्रिया साक्षात्कार समिति की देखरेख में पूरी की जाएगी।

???? उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश:

सभी आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार के दिन मूल दस्तावेजों एवं पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय पर एडीआर भवन, जिला न्यायालय परिसर, सीधी में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
जानकारी के लिए न्यायालय परिसर में साक्षात्कार की तिथि, समय एवं स्थान से संबंधित सूचना पत्र विभिन्न स्थानों पर चस्पा किए गए हैं।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!