Re. No. MP-47–0010301

सीधी में सड़क हादसा: भगवान भोलेनाथ के दर्शन को जा रहे परिवार की ऑटो पलटी, 13 घायल

सीधी में सड़क हादसा: भगवान भोलेनाथ के दर्शन को जा रहे परिवार की ऑटो पलटी, 13 घायल

सीधी/रामपुर नैकिन, 4 अगस्त 2025
रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांझ में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भोलेनाथ के दर्शन हेतु रीवा जा रहा एक ही परिवार हादसे का शिकार हो गया। ग्राम सजहा के पास एक तीखे मोड़ पर ऑटो असंतुलित होकर पलट गई, जिससे ऑटो में सवार 13 लोग घायल हो गए।

108 एंबुलेंस से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकालकर तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन भिजवाया गया। घायलों में वाहन चालक शंकर केवट (31), जगनंदन गोंड (46), संतोष गोंड (36), शिवपूजन सिंह (27), राजबहोर सिंह (32), विजय सिंह (24), सावित्री सिंह (65), रति सिंह (41), राधा सिंह (29), प्रशांत सिंह (9) सहित अन्य शामिल हैं।

डॉक्टरों ने दी जानकारी – सभी की हालत नियंत्रण में
चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. प्रेरणा त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर लिया गया है। एक्स-रे व अन्य जांचें जारी हैं, सभी की स्थिति स्थिर बनी हुई है।

थाना प्रभारी बोले – क्षमतानुसार अधिक सवारियां हो सकती हैं कारण
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी होने के कारण असंतुलन हुआ। राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!