कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: इंदिरानगर में नशीली सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, ₹34,000 की खेप जब्त
सीधी, 4 अगस्त 2025
सीधी जिले की कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹34,000 मूल्य की नशीली सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन, एएसपी श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं डीएसपी मुख्यालय श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरानगर निवासी विजय साकेत उर्फ मोनू (उम्र 29 वर्ष, पिता लाला साकेत) अपने घर में अवैध रूप से नशीली सिरप बेचने की तैयारी में है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई। तलाशी के दौरान आरोपी के घर की ओसारी में रखी एक बोरी से 170 सीसी प्रतिबंधित सिरप जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹34,000 आंकी गई है।
NDPS और ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय से जेल वारंट प्राप्त कर आरोपी को जिला जेल सीधी भेज दिया गया है।
कड़ी निगरानी और प्रतिबद्धता
कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल, एएसआई राजमणि रजक, प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह, तिलक राज सिंह, आरक्षक बालेंद्र सिंह एवं महिला आरक्षक प्रिया तिवारी की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को उनकी सतर्कता और तत्परता के लिए बधाई दी है।
पुलिस का सख्त संदेश
कोतवाली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।








