Re. No. MP-47–0010301

???? तहसील में लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर

???? तहसील में लोकायुक्त का छापा: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कंप्यूटर ऑपरेटर

सिंगरौली/देवसर, 7 अगस्त 2025 | विशेष रिपोर्ट
रीवा लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए देवसर तहसील कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जमीन के बंटवारे का आदेश पारित कराने के एवज में किसान से ₹4,000 की मांग की थी, जिसमें से ₹2,000 लेते समय उसे पकड़ा गया।

???? क्या है मामला?

सिंगरौली जिले के किसान कमल प्रसाद मिश्रा ने अपनी जमीन के बंटवारे को लेकर देवसर तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। आवेदन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वहां पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल पटेल ने उनसे ₹4,000 की रिश्वत मांगी।

पीड़ित किसान ने यह बात सीधे रीवा लोकायुक्त कार्यालय को बताई। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और मंगलवार को देवसर तहसील कार्यालय परिसर में ही आरोपी को ₹2,000 नकद लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

⚖️ देवसर विश्रामगृह में कार्रवाई जारी

गिरफ्तारी के बाद देवसर विश्रामगृह में पूछताछ और पंचनामा की कार्रवाई चल रही है। लोकायुक्त टीम द्वारा आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले के राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

????️‍????️ संदेश साफ है:

लोकायुक्त की यह कार्रवाई यह संदेश दे रही है कि भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शासन द्वारा भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन का जो दावा किया जाता है, उसे जमीनी स्तर पर लागू करने में लोकायुक्त की सक्रियता अहम भूमिका निभा रही है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!