अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो की टक्कर से तीन की मौत, तीन घायल
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के रेंउदा गांव में सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, कोतमा से बेलिया जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पहले सामने से आ रही बाइक से टकरा गई, फिर पलटी खाकर एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी मृतक बेलिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक के नियंत्रण खो देने से यह दुर्घटना हुई। जिस मकान में स्कॉर्पियो घुसी, वह निर्माणाधीन था और उसमें कोई मौजूद नहीं था।
रामनगर टीआई सुमित कौशिक ने बताया कि मृतकों में श्याम अहिरवार (17) और राहुल केवट (21) की पहचान हो चुकी है, जबकि आशिष केवट (18) निवासी बेलिया हादसे में घायल है। पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार लोग कोतमा से झिरिया टोला की ओर आ रहे थे और बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे-43 पर झिरिया टोला के पास यह हादसा हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर का एक संक्षिप्त शीर्षक और बुलेट पॉइंट संस्करण भी बना दूं ताकि इसे सोशल मीडिया पर डाला जा सके?








