Re. No. MP-47–0010301

असामाजिक तत्वों ने शिक्षकों से की मारपीट, मड़वास थाना में मामला दर्ज

असामाजिक तत्वों ने शिक्षकों से की मारपीट, मड़वास थाना में मामला दर्ज

सीधी। आदिवासी बहुल जनपद पंचायत कुशमी अंतर्गत संकुल केंद्र पोंडी के शासकीय हाई स्कूल पिपराही में पदस्थ शिक्षकों पर कुछ असामाजिक तत्वों ने शनिवार सुबह हमला कर दिया। घटना की शिकायत शिक्षक संघ की ओर से थाना मड़वास में दर्ज कराई गई है।

पीड़ित माध्यमिक शिक्षक कमलेश विश्वकर्मा ने बताया कि वे सुबह 10:20 बजे विद्यालय जा रहे थे। रास्ते में ग्राम पिपराही निवासी चेतन पिता अर्जुन सिंह बरगाही, बब्लू पिता राजभान सिंह बरगाही और मनीष पिता अमरजीत सिंह बरगाही मोटरसाइकिल लेकर बीच सड़क पर खड़े मिले। जब उन्होंने रास्ता निकालने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उनकी बाइक रोक ली, गाली-गलौज की और चाबी निकालकर लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी।

मारपीट के दौरान ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया। मौके से किसी तरह निकलकर श्री विश्वकर्मा ने अपने सहयोगी शिक्षक शिव सहाय यादव और प्राचार्य कैलाश गुप्ता को सूचना दी। सूचना पाकर शिक्षक शिव सहाय यादव पहुंचे, लेकिन वहां भी तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उनकी कमर में चोट आई और कपड़े फट गए।

पीड़ित शिक्षक कमलेश विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपियों की हरकतें पुरानी हैं और वे आए दिन गांव में विवाद खड़ा करते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार ग्रामीणों व शिक्षकों से झगड़े कर चुके हैं।

घटना के बाद शिक्षक संघ ने एकजुट होकर थाना मड़वास में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी भूपेश वैश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

???? यह घटना न केवल शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है बल्कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा व्यवस्था पर भी असर डाल सकती है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!