Re. No. MP-47–0010301

???? 24 घंटे में कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता – हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

???? 24 घंटे में कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता – हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सीधी। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने महज़ 24 घंटे के भीतर हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अमन मिश्रा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

घटना का विवरण

30 अगस्त को फरियादी रामलखन साकेत निवासी बमुरी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता सरिमन साकेत (50 वर्ष) मवेशी चराते समय जंगल में लकड़ी काट रहे अपने चचेरे भाइयों को मना कर रहे थे। इसी बात को लेकर दीपक साकेत, रामायण साकेत और रामनरेश साकेत ने विवाद कर हमला कर दिया।

  • दीपक साकेत ने टांगी से सिर पर कई वार किए,
  • रामायण साकेत ने लाठी से प्रहार किया,
  • जबकि रामनरेश साकेत ने पत्थर से हमला किया।

हमले में सरिमन साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए। डायल-100 की मदद से उन्हें जिला अस्पताल सीधी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए रीवा रेफर कर दिया गया।

कानूनी कार्रवाई

घटना पर थाना कोतवाली में धारा 296, 115(2), 109, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने त्वरित विवेचना करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैया सिंह बघेल, सउनि राजमणि रजक, प्रधान आरक्षक सूरज सिंह, प्रधान आरक्षक संजय मौर्या एवं महिला प्रधान आरक्षक सुनीता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!