Re. No. MP-47–0010301

बारिश ने बनाया स्कूल को तालाब, पानी में घुसकर मध्यान्ह भोजन लेने मजबूर मासूम बच्चे

बारिश ने बनाया स्कूल को तालाब, पानी में घुसकर मध्यान्ह भोजन लेने मजबूर मासूम बच्चे

सीधी/कुसमी। सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाड़ीझिरिया सोमवार की दोपहर अचानक हुई आधे घंटे की तेज बारिश के बाद तालाब में बदल गया। स्कूल परिसर में पानी भरने से कक्षा 1 से 5 तक के मासूम छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात इतने बिगड़े कि बच्चों को मध्यान्ह भोजन लेने के लिए भी पानी में घुसकर जाना पड़ा।

बच्चों के परिजनों ने इस समस्या की शिकायत संकुल केंद्र टमसार में दर्ज कराई। उनका कहना है कि विद्यालय परिसर में नियमित साफ-सफाई नहीं होती और निकासी की उचित व्यवस्था भी नहीं है। यही वजह है कि थोड़ी सी बारिश होते ही परिसर जलमग्न हो जाता है और बच्चों को गंदे पानी में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है।

गांव के परिजन रामराज साकेत ने बताया कि लंबे समय से स्कूल में गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। ऐसे हालात बच्चों की सेहत पर भी खतरा पैदा कर सकते हैं।

इस संबंध में जब स्कूल के शिक्षकों से पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं कुसमी बीआरसीसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने के बाद तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं और हालात पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!