Re. No. MP-47–0010301

पीथमपुर में जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घंटे छिपाई गई सूचना

पीथमपुर में जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, कई घंटे छिपाई गई सूचना

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले से रविवार को एक बड़ी और दर्दनाक घटना सामने आई। पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक जहरीली गैस का रिसाव हो गया। इसकी चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार यह हादसा फैक्ट्री के ऑयल फिल्टर चैम्बर में हुआ, जहां मजदूर सफाई का काम कर रहे थे। इसी दौरान चैम्बर से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया और देखते ही देखते मजदूर बेहोश होकर गिर पड़े। जब तक उन्हें बाहर निकाला जाता, तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। मृतकों की पहचान सुशील, दीपक और जगदीश के रूप में हुई है।

हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी। कई घंटे बाद जब जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को इंदौर के एमवाय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

धार एसपी मनोज सिंह (डीआईजी) ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम जांच में जुट गई है। फैक्ट्री प्रबंधन की भूमिका भी जांच के दायरे में है और लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह हादसा न केवल सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करता है बल्कि मजदूरों की जान से खिलवाड़ करने वाली फैक्ट्रियों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर चिंता जताता है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!