Re. No. MP-47–0010301

???? मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल – 20 IPS अफसरों के तबादले, 6 रेंज DIG और 2 SP बदले

???? मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल – 20 IPS अफसरों के तबादले, 6 रेंज DIG और 2 SP बदले

भोपाल, 8 सितंबर 2025।
मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने शनिवार देर शाम पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। आदेश के तहत 6 रेंज के डीआईजी और दो जिलों के एसपी सहित कई अफसरों की नई पदस्थापनाएं तय की गईं।


???? डीआईजी स्तर पर हुए अहम बदलाव

  • ललित शाक्यवार – छतरपुर रेंज से हटकर भोपाल मुख्यालय में डीआईजी
  • मुकेश कुमार श्रीवास्तव – बालाघाट रेंज से हटाकर मानव अधिकार संगठन में पदस्थ
  • सुनील कुमार पांडे – सागर रेंज से हटकर छतरपुर रेंज के डीआईजी
  • ओमप्रकाश त्रिपाठी – भोपाल ग्रामीण डीआईजी से हटकर रीवा रेंज में
  • मनोज कुमार सिंह – रतलाम रेंज से हटकर विचार विश्लेषण एवं योजना संगठन में
  • कल्याण चक्रवर्ती – छिंदवाड़ा डीआईजी से हटकर भोपाल मुख्यालय में
  • निभा अवस्थी – इंदौर मुख्यालय से हटकर रतलाम रेंज की डीआईजी
  • शैलेन्द्र चौहान – उज्जैन एसएएफ से हटकर सागर रेंज के डीआईजी
  • विजय कुमार खरे – भोपाल रेडियो शाखा से हटकर छतरपुर रेंज के डीआईजी
  • विनीत कुमार जैन – अशोकनगर से हटकर बालाघाट रेंज के डीआईजी
  • राकेश कुमार सिंह – भोपाल एसएएफ से हटकर छिंदवाड़ा रेंज के डीआईजी
  • राजेश सिंह – रीवा रेंज से हटकर भोपाल ग्रामीण रेंज के डीआईजी

???? जिलों में नए कप्तान

  • मयंक अवस्थी – धार जिले के नए एसपी
  • राजीव कुमार मिश्रा – अशोकनगर जिले के नए एसपी

???? अपराध शाखा और मुख्यालय स्तर की नियुक्तियां

  • मोनिका शुक्ला – क्राइम एडीसीपी, भोपाल
  • राजेश कुमार सिंह – क्राइम एडीसीपी, इंदौर
  • एकम श्रीवास्तव – डीआईजी, पुलिस मुख्यालय भोपाल
  • मनोज कुमार श्रीवास्तव – डीआईजी, पीटीआरआई इंदौर

???? सरकार का संदेश

इन तबादलों को कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने तथा प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। गृह विभाग के अपर सचिव अभय मिश्रा ने आदेश जारी किया।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!