Re. No. MP-47–0010301

सीधी पुलिस लाइन में हुई हत्या,महिला प्रधान आरक्षक को पति ने उतारा मौत के घाट

सीधी पुलिस लाइन में हुई हत्या,महिला प्रधान आरक्षक को पति ने उतारा मौत के घाट  

सीधी।
जिले में आपराधिक घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। बीते दो दिनों में हुई तीन हत्याओं ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है। ताज़ा मामला पुलिस लाइन क्षेत्र का है, जहाँ कमर्जी थाना में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक सविता साकेत की उनके पति ने बैट से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया है।

कैसे हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक, सविता साकेत अपने परिवार के साथ सीधी पुलिस लाइन के पास बने सरकारी आवास में रहती थीं। सोमवार देर रात उनके पति वीरेंद्र साकेत ने सोते समय ही उन पर हमला कर दिया। उसने बेसबॉल बैट से चेहरे पर वार किया, जिससे सविता की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी पति वीरेंद्र साकेत

पारिवारिक विवाद और शक बना वजह

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना का कारण पति को पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह था। इस शक के चलते पति-पत्नी के बीच समय-समय पर विवाद होता रहता था। बीती रात यह विवाद हत्या की वारदात में बदल गया।

बेटे-बेटी के सामने उजड़ा परिवार

मृतका सविता साकेत की 22 साल की बेटी और 20 साल का बेटा है। परिजनों का कहना है कि वीरेंद्र अक्सर विवाद करता था और इसी कड़वाहट में उसने पत्नी की जान ले ली। अचानक हुए इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुँचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पति मौके से फरार हो गया है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

दो दिनों में तीन हत्याएँ

सीधी जिले में यह दो दिनों के भीतर तीसरी हत्या है। पहला मामला मझौली थाना क्षेत्र का है, जहाँ जादू-टोना के शक में एक महिला की हत्या हुई। दूसरा मामला भुइमाड़ थाना क्षेत्र का है, जहाँ बेटे ने अपने ही पिता की फावड़े से हत्या कर दी। और अब तीसरी वारदात सीधी पुलिस लाइन क्षेत्र में हुई है, जहाँ महिला प्रधान आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

लगातार हो रही इन हत्याओं ने जिले में दहशत और चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!