Re. No. MP-47–0010301

Sidhi24news; सीधी जिले की प्रमुख शासकीय समाचार… 

Sidhi24news; सीधी जिले की प्रमुख शासकीय समाचार… 

नवीन पदस्थापना पर सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज का सम्मान, अधिकारियों ने साझा किए अनुभव

कलेक्टर ने नवीन पदस्थापना के लिए दी शुभकामनाएं 

सीधी निवर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज (आईएएस) का सम्मान समारोह आज आयोजित किया गया। श्री राज का स्थानांतरण प्रबंध संचालक स्वान भोपाल के पद पर किया गया है तथा उन्हें संचालक, राज्य कम्प्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

समारोह में उद्बोधन देते हुए श्री अंशुमन राज ने कहा कि सीधी जिले में कार्य करने का अनुभव उनके लिए अत्यंत शिक्षाप्रद एवं सकारात्मक रहा। कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में उन्हें सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ अपर कलेक्टर के रूप में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कार्य की स्वतंत्रता एवं विश्वास से उन्हें नई ऊर्जा एवं दिशा मिली। यहां की अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम से भी उन्हें सतत सहयोग प्राप्त हुआ।

  उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक सेवा नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम है। इस दायित्व का सदुपयोग करते हुए जनहित एवं जनकल्याण के लिए कार्य करना ही वास्तविक लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी पदस्थापना के दौरान उन्होंने तकनीकी साधनों के माध्यम से कार्यप्रणाली को सरल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाने का प्रयास किया, जिससे अधिकारी-कर्मचारी बिना किसी दबाव के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।

 कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने निवर्तमान सीईओ जिला पंचायत को नवीन पदस्थापना हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री अंशुमन राज उत्कृष्ट कार्यक्षमता एवं सशक्त व्यक्तित्व के धनी अधिकारी हैं। सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर के रूप में उन्होंने चुनौतीपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। उनकी नवीन पदस्थापना उनकी योग्यता एवं प्रतिभा के अनुरूप है।

 कार्यक्रम में अपर कलेक्टर बी.पी. पाण्डेय, उपखंड अधिकारी गोपद बनास राकेश शुक्ला, चुरहट शैलेश द्विवेदी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने श्री अंशुमन राज के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 

     —————–

टिकरी में दिव्यांग शिविर सम्पन्न, प्रमाण पत्र वितरण से लाभांवित हुए हितग्राही

सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान एवं त्वरित दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु आयोजित शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवन टिकरी जनपद पंचायत मझौली में दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस शिविर में कुल 21 दिव्यांगजनों का पंजीकरण/चिन्हांकन किया गया तथा 02 लाभार्थियों को तत्काल यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांगता प्रमाण पत्र) जारी किए गए।

शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा लाभार्थियों का परीक्षण कर पात्रता का निर्धारण किया गया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. के. बी. प्रजापति एवं डॉ. रवि पटेल सम्मिलित रहे।

 शिविर के संचालन एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनंजय मिश्रा द्वारा किया गया। समग्र अधिकारी नारायण बैगा ने पंचायत स्तर पर लाभार्थियों की उपस्थिति एवं सुविधा सुनिश्चित की। वहीं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से शिवांसु शुक्ला ने दस्तावेज़ों की जाँच, लाभार्थियों को मार्गदर्शन एवं प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। 

 —————–

सहायक उपकरण प्रदाय हेतु परीक्षण शिविर 06 अक्टूबर से

एडिप एवं वयोश्री योजनांतर्गत दिव्यांगजन एवं वृद्धजन होंगे लाभान्वित

सीधी एलिम्को जबलपुर द्वारा एडिप एवं वयोश्री योजना के अंतर्गत सीधी जिले के दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण एवं चिन्हांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन शिविरों का आयोजन 06 अक्टूबर को जनपद पंचायत सिहावल परिसर, 07 अक्टूबर को जनपद पंचायत मझौली परिसर, 08 अक्टूबर को जनपद पंचायत कुसमी परिसर, 09 अक्टूबर को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन परिसर तथा 10 अक्टूबर को सामुदायिक भवन सम्राट चौक नगर पालिका सीधी में किया जाएगा।

वयो श्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को दांत एवं चश्मा को छोड़कर अन्य जीवन रक्षक सहायक उपकरण जैसे छड़ी, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, घुटने का सपोर्ट, एल.एस. बेल्ट इत्यादि निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए वृद्धजनों को आधार कार्ड, समग्र आई.डी., पासपोर्ट साइज फोटो एवं सरपंच/विहित प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक न हो) प्रस्तुत करना होगा।

 इसी प्रकार एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजन को आधार कार्ड, समग्र आई.डी., यू.डी.आई.डी. कार्ड, दिव्यांगता संबंधी पासपोर्ट साइज फोटो एवं सरपंच/विहित प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र (मासिक आय 22 हजार 500 रुपये से अधिक न हो) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। जिन हितग्राहियों को पहले ही मोट्राइज्ड ट्रायसिकल या मोट्राइज्ड व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई है, वे उसी दिव्यांगता हेतु पुनः सहायक उपकरण प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे।

 कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं वार्ड प्रभारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए। शिविर स्थल तक वृद्धजनों को लाने-ले जाने की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा की जाएगी। साथ ही शिविर स्थल पर हितग्राहियों हेतु बैठने, पेयजल एवं मेडिकल/एलिम्को टीम हेतु भोजन की व्यवस्था संबंधित जनपद पंचायत द्वारा की जाएगी।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!