जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
सीधी,जनजातीय कार्य विभाग के तत्वावधान में संचालित “आदि कर्मयोगी अभियान” के तहत सोमवार को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत बोकारो और धनिगवा में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक विकास को गति देना रहा।
कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा आदिवासी युवाओं और ग्रामीणों को स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र में ग्रामीणों को यह बताया गया कि किस प्रकार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर वे अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं।
जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि “आदि कर्मयोगी अभियान” का मूल लक्ष्य आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। कार्यक्रम में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। उन्हें स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनने के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब प्रत्येक ग्रामीण सजग और जागरूक रहेगा। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों को गांव-गांव तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।








