जिले के ग्राम तितिरा की गरिमा शुक्ला का सहायक प्राध्यापक पद पर चयन
जिला सीधी की प्रतिभाशाली छात्रा सुश्री गरिमा शुक्ला, ग्राम तितिरा निवासी ने अपने परिश्रम और लगन से मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) 2022 की परीक्षा में 19वीं रैंक प्राप्त कर समाजशास्त्र विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
गरिमा शुक्ला के पिता श्री मनोज शुक्ला जिला न्यायालय सीधी में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं तथा माता श्रीमती रामकली शुक्ला गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई गौरव शुक्ला वर्तमान में जिला अभियोजन अधिकारी रीवा के पद पर पदस्थ हैं।
गरिमा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी से प्राप्त की, जहाँ से उन्होंने कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की। इसके पश्चात उन्होंने संजय गांधी महाविद्यालय सीधी से समाजशास्त्र विषय में बी.ए. एवं एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और निष्ठा के बल पर पहले ही प्रयास में यह उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
सुश्री गरिमा शुक्ला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई और शिक्षकों को देते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।
उनकी इस उपलब्धि पर परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए गरिमा शुक्ला को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।








