गोरियरा बांध में डूबा उत्कृष्ट विद्यालय का छात्र, SDRF की टीम ने बरामद किया शव

सीधी। सोमवार को जिले में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। सीधी के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में कक्षा 11वीं (कॉमर्स समूह) में अध्ययनरत छात्र कन्हैया कुमार गौतम की गोरियरा बांध में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई थी। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने छात्र का शव बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, कन्हैया सोमवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ गोरियरा बांध घूमने गया था। इसी दौरान वह नहाने के लिए पानी में उतरा, लेकिन अचानक गहरे हिस्से में चला गया और वापस नहीं निकल पाया। दोस्तों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
बांध किनारे से छात्र का स्कूल बैग, मोबाइल फोन और कपड़े बरामद किए गए। शाम तक SDRF के गोताखोर पानी में लगातार खोज अभियान चलाते रहे। अंततः चार घंटे की मेहनत के बाद छात्र का शव बरामद किया गया। SDRF टीम के कमांडर मयंक तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए शव को बाहर निकाला गया।
थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां रो-रोकर उनका बुरा हाल रहा। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए थे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों से बांध के पास न जाने की अपील की है।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्कूल प्रशासन और मित्रमंडली ने भी कन्हैया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।








