Re. No. MP-47–0010301

Cm news:मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निपट गई गुस्सैल तहसीलदार

 Cm news:मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निपट गई गुस्सैल तहसीलदार

-किसानों को डांटने का वीडियो हुआ था वायरल

भोपाल- सरकार भले ही कितना प्रचार प्रसार कर ले और आम लोगों का हित सोच ले लेकिन उनके द्वारा पदस्थ किए गए ब्यूरोक्रेट्स अपनी दादागिरी से सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आते रहते हैं। आम लोगों को तो यह नौकरशाह अपना नौकर ही समझते हैं उनका काम करना तो दूर उनसे सीधे मुंह बात करना तक इन्हें मंजूर नहीं। अफसर शाही के रुतबे में कई बार यह ऐसा कार्य कर जाते हैं जो किसी के लिए उचित नहीं हालांकि अब इसका भुगतान भी उन्हें करना पड़ रहा है। वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा समय-समय पर इस पर कार्यवाही करते हुए अफसर शाहो को इस बात का एहसास कराया जाता रहा है कि वह पब्लिक के कार्य के लिए हैं उन पर चिल्लाने के लिए नहीं। हाल ही में कलेक्टर की बदतमीजी के बाद अब देवास जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है जिसमें महिला तहसीलदार  अपने पद के गुरुर में किसानों को डांटते हुए नजर आ रही हैं और उन्हें अपशब्द कह रही हैं जिस पर सीएम मोहन यादव ने  कार्यवाही की है।

दरअसल देवास जिले के सोनकच्छ में पदस्थ तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें किसानों से बातचीत के दौरान एक किसान के द्वारा यू आर अनरिस्पांसिबल कहे जाने तहसीलदार अपना आपा खो देती है और भड़कते हुए  किसानों को जमकर लताड़ा, यहां तक की इस दौरान उन्होंने सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

यह भी पढ़े…

Bhopal:कैपिटल जोन में ठेकेदार परेशान, डेढ़ साल से नहीं हुआ है भुगतान

इस संबंध का वीडियो सोशल मीडिया में वायरस होते ही  मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संज्ञान में आया है इसके बाद उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर देवास ने सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी आम जनता के साथ सभ्य और मर्यादित भाषा में बातचीत करें। कहीं भी अफसरशाही या अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुशासन और अनुशासन ही हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!