Re. No. MP-47–0010301

सीधी में आज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

सीधी में आज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

सीधी_ सीधी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चकदही रोड पर स्थित अपने घर में एक नव युवक द्वारा बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है इसके बाद आज सुबह मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग गुप्ता उर्फ गोलू पिता राजू गुप्ता उम्र 19 वर्ष निवासी चकदहाई रोड सीधी द्वारा अज्ञात कारणों के चलते बीती रात घर के भीतर मफलर द्वारा फांसी लगा ली गई है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार युवक रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया था और आज सुबह उसका शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। युवक ने छत पर पंखा लगाने के लिए बने स्थान पर अपना मफलर फंसा कर फांसी लगा ली है मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा उपरांत पीएम के लिए भिजवाया गया है आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। युवक जिले में संचालित प्रतिष्ठित मोबाइल की दुकान राज मोबाइल सेंटर के संचालक के परिवार से है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!