Re. No. MP-47–0010301

मझौली में सरकारी शिक्षक की हैवानियत,कुल्हाड़ी से काटे गाय के दोनों पैर,थाने में मामला दर्ज

मझौली में सरकारी शिक्षक की हैवानियत,कुल्हाड़ी से काटे गाय के दोनों पैर,थाने में मामला दर्ज

सीधी- जिले के मझौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत मडवास चौकी क्षेत्र के टिकरी में एक सरकारी शिक्षक का निर्दयी कारनामा सामने आया है जहाँ उसके द्वारा एक बेजुबान जानवर के पैर कुल्हाड़ी से काटकर उसे मारने के लिए छोड़ दिया गया था हालांकि क्षेत्रीय लोगो और बजरंग दल द्वारा गाय का उपचार कराकर उसके जीवन की रक्षा की गई और पुलिस में इस बात की शिकायत की गई है।

जी हाँ विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल प्रखण्ड मझौली को सूचना मिली कि टिकरी में शिवनंदन कुशवाहा नामक व्यक्ति ने गाय को कुल्हाड़ी मार के पीछे के दोनों पाव काट दिए तुरन्त मौके पर बजंरग दल की टीम पहुंची और गौ माता का प्राथमिक उपचार करवाया गया तथा आरोपी शिवनंदन कुशवाहा पिता लक्ष्मण कुशवाहा ग्राम डालपिपर पोस्ट टिकरी उप थाना मड़वास में मामला दर्ज करवाया गया जिसमें आरोपी द्वारा बताया गया कि गलती से लग गया है आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है शिवनंदन कुशवाहा पेशे से एक सरकारी शिक्षक है ऐसे शिक्षक की बजह से बच्चों के ऊपर क्या असर पड़ेगा आरोपी शिवनंदन कुशवाहा के ऊपर मामला 11 के तहत FIR दर्ज कर आरोपी को चौकी में ला के पूछताछ जारी है उप थाना प्रभारी केदार परोहा द्वारा इस मामले को तुरन्त कार्यकवाही के लिए पेस करने का अस्वासन दिया गया और ऐसे ऐसे आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का अस्वासन दिया गया
जिसमे विश्व हिंदू परिषद बजंरग दल की टीम में मुख्य रूप से प्रखण्ड अध्यक्ष अंकित सोनी जी,प्रखण्ड मंत्री रीतेश मिश्रा जी ,खण्ड अध्यक्ष चन्ड्रेसनाथ तिवारी ,खण्ड संयोजक अनुराज विश्वकर्मा ,मनीष मिश्रा ,सत्यम द्विवेदी ,शिवमूरत देव जी,आलोक मिश्र जी रहे मौजूद।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!