Re. No. MP-47–0010301

ट्रेन से रहस्यमई तरीके से लापता हुए केंद्रीय मंत्री, घायल अवस्था में 162 किमी दूर दूसरी ट्रेन में मिले

ट्रेन से रहस्यमई तरीके से लापता हुए केंद्रीय मंत्री, घायल अवस्था में 162 किमी दूर दूसरी ट्रेन में मिले

जबलपुर। केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव शनिवार रात दिल्ली से जबलपुर आ रही गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार हुए थे, लेकिन रहस्यमय तरीके से ट्रेन से लापता हो गए। आखिरी बार उन्हें हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेन में देखा गया था। रविवार सुबह जब ट्रेन दमोह स्टेशन पहुंची तो उनकी बर्थ खाली मिली, जिससे हड़कंप मच गया।

मंत्री की तलाश में तीन घंटे तक ट्रेन और ट्रैक खंगाले गए। आखिरकार वे 162 किलोमीटर दूर सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3 की बर्थ नंबर 57 पर पाए गए। उनके हाथ-पैर पर चोट के निशान मिले।

सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 3:45 बजे मंत्री दमोह स्टेशन पर उतरे थे, तभी उनका शुगर लेवल कम हो गया और ट्रेन चलने लगी। दोबारा चढ़ते वक्त उनका पैर फिसला और उन्हें चोट लगी। इसी दौरान सामने के प्लेटफॉर्म पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वे चढ़ गए।

मंत्री के पीए ने बताया कि उन्हें पहले हरदुआ स्टेशन से लापता माना गया, लेकिन जांच में पता चला कि वहां ट्रेन का ठहराव ही नहीं था। अंततः सुबह 6:55 बजे मंत्री सिहोरा स्टेशन पर मिले और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर लाया गया।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पूरे स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया था। जबलपुर पहुंचते ही मंत्री को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई। फिलहाल इस घटना पर केंद्रीय मंत्री की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Comment

You May Like This

error: Content is protected !!